मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना : Mukhyamantri sugam sadak yojna

"प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना होगा अब आसान"

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना (Mukhyamantri sugam sadak yojna )

दोस्तों कौन नहीं चाहता अच्छे रास्तों पर चलना, कौन नहीं चाहता की हमें अपने गंतव्य तक पहुँचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। हमें अच्छे रास्तें तो शहरों में दिख जाते हैं परन्तु गावों में रहने वाले लोगों को अगर शहर भी पहुंचना हो तो उन्हें रास्तों के बदहाल रास्तों से ही होकर गुजरना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग इन बदहाल रास्तों के कारण hospital भी नहीं पहुँच पाते और बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। 

  • योजना का नाम: मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना (Mukhyamantri sugam sadak yojna )
  • योजना की शुरुआत: 19 जून 2020 
  • योजना प्रारम्भकर्ता:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 19 जून 2020 को मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना (Mukhyamantri sugam sadak yojna का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे।

आपको यह पोस्ट भी पसंद आएगा:

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि  मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना (Mukhyamantri sugam sadak yojna के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुँचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। 

लोक निर्माण विभाग द्वारा  मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना (Mukhyamantri sugam sadak yojna ) के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे।

cgnewshindi.in
cgnewshindi.in 

दोस्तों आशा करता हूँ की यह नयी योजना आपको पसंद आयी होगी। आगे भी आपको नई योजनाओं और ख़बरों को जानने के लिए हमसे जुड़ सकते है। आप हमारे टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के माध्यम से भी जुड़ कर जल्द से जल्द ख़बरों का आनंद ले सकतें है। आप निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से सुझाव भी हम तक पहुँचा सकतें हैं।