मड़वा महल (Madva Mahal)
मड़वा महल (Madva Mahal) : यह मंदिर भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple) के दक्षिण में मात्र 1 KM की दूरी पर चौरग्राम में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण नागवंशी राजा रामचंद्र देव की पत्नी के किया गया है। कहा जाता है की यह मंदिर उस समय के नागवंशी राजा और हैहय वंश की रानी के विवाह के समय बनाया गया था, इस मंदिर का नाम मड़वा महल (Madva Mahal) इसी कारण पड़ा है क्योंकि छत्तीसगढ़ी बोली में मंड़वा का मतलब विवाह मण्डप होता है, और यह मंदिर शादी मंडप के आकृति का है जो पत्थरो से निर्मित है। इस मंदिर के दीवारों पर विभिन्न रति क्रीडा से सम्बंधित आकृतियाँ उकेरी गयी है।
CG News Hindi |
आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।