छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑफ़िसर के 300 पदों पर निकली सीधी भर्ती | 300 Medical Officer Recruitment in Chhattisgarh |

Medical Officer Recruitment in Chhattisgarh
 Medical Officer Recruitment in Chhattisgarh

 छत्तीसगढ़ शासन "स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग" के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के 300 रिक्त पदों की सीधी भर्ती (जिसमें बैकलॉग पर शामिल है) हेतु यह विज्ञापन "छत्तीसगढ़ शिक्षा अधिकारी राजपत्रित सेवा भर्ती नियम 2013" के अनुरूप प्रकाशित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ में तदर्थ/संविदा रूप से पदस्थ चिकित्सक भी रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत नियमित रूप से कार्यरत चिकित्सा अधिकारी इस विज्ञापन हेतु पात्र नहीं होंगे। 

सामान्य नियम एवं शर्तें:

पद का विवरण

  • पद का नाम - चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer)
  • सेवा श्रेणी - द्वितीय श्रेणी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं)
  • वेतनमान - 56100-177500 (लेवल 12) सातवें वेतनमान अनुसार (वेतन बैंड 15600-39100 ग्रेड वेतन-5400 Rs.) एवं समय-समय पर राज्य शासन के द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते।

शैक्षणिक अर्हताएं:

  1. एम.बी.बी.एस. उपाधि अथवा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि (समकक्ष उपाधि में केवल एलोपैथिक पद्धति की उपाधि ही मान्य होगा।)
  2. छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। अन्य राज्यों के मेडिकल कॉलेज में पंजीकृत आवेदकों को छत्तीसगढ़ राज्य में सेवाएं देने की स्थिति में 2 माह के भीतर छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
  3. ऐसे उम्मीदवार जो एम.बी.बी.एस. के साथ पीजी डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  4. अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का "प्रमाण पत्र" ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्वक प्राप्त होना चाहिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं और अन्य अर्हताओं के प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होंगे।

आवेदन भरने की तिथि एवं प्रक्रियाएं:

  1. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/10/2020 से दिनांक 31/10/2020 को कार्यालयीन समय सायं 5:00 बजे तक विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in के माध्यम से भरे जा सकते हैं।
  2. विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  3. चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन व उक्त पदों की भर्ती के संबंध में सामान्य शर्तें एवं दिशा निर्देश विभाग के वेबसाइट www.cghealth.nic.in  में देखी व डाउनलोड की जा सकती है।
  4. उक्त भर्ती के संबंध में विभाग द्वारा समय-समय पर जारी समस्त निर्देश/आदेश/सूचना एवं अन्य जानकारियों के आधार पर आवेदनों की संविक्षा कर पात्र आवेदकों की सूची विभागीय वेबसाइट  www.cghealth.nic.in पर जारी किया जाएगा।
  5. आयु सीमा आरक्षण एवं चयन हेतु मापदंड एवं चयन प्रक्रिया जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, अंतिम मेरिट सूची तथा ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में दिशानिर्देश एवं जानकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर अवश्य देखें।
cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।