जिला दुर्ग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली विभिन्न 99 पदों पर भर्ती | CG CMHO NHM Recruitment at Durg 2020 |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 - 21 हेतु जिला स्वास्थ्य समिति दुर्ग छत्तीसगढ़ (CG CMHO NHM Recruitment Durg) के अंतर्गत निम्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जिला स्वास्थ्य समिति दुर्ग छत्तीसगढ़ (CG CMHO NHM Recruitment Durg) में आवेदन करने से पूर्व जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।  
 

रिक्त पदों की जानकारी:

  1. MO-Ayush (06 पोस्ट)
  2. OT Technician (04 पोस्ट) 
  3. Nursing Officer (34 पोस्ट)
  4. Pharmacist (01 पोस्ट)
  5. Laboratory Technician (03 पोस्ट)
  6. Dental Assistant (08 पोस्ट )
  7. Tech Assistant Audiometric (01 पोस्ट)
  8. ANM (25 पोस्ट)
  9. Cleaners (01 पोस्ट)
  10. TBHV (02 पोस्ट)
  11. Staff Nurse (03 पोस्ट)
  12. Yoga Trainer (01 पोस्ट)
  13. Laboratory Technician (01 पोस्ट)
  14. Programme Associate-PHN (01 पोस्ट)
  15. Programme Associate-RNTCP (01पोस्ट)
  16. Physiotherapist (04 पोस्ट)
  17. Tech Assistant-Optometrist (01 पोस्ट)
  18. Psychologist -Clinical (01 पोस्ट)
  19. Block Manager- Account (01पोस्ट)

 

आवेदन कैसे करें :

इक्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट से भेज सकते हैं। 
 

आवेदन की अंतिम तिथि:

उम्मीदवार द्वारा भेजे गये आवेदन पत्रों को दिनांक 25.10.2020 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे। 
 

आवेदन शुल्क :

प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा "District Health Society, NHRM Fund DURG" के नाम से जारी डीडी (Demand Draft) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है। यह राशि वापसी योग्य नहीं है।

मानदेय 25000 या 25000 से कम वाले पदों हेतु शुल्क 

  1. विकलांग/ अ.जा. /अ.ज. जा. के अभ्यर्थी के लिए 100 Rs.
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला के अभ्यर्थी के लिए 200 Rs.
  3. अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 300 Rs.

मानदेय 25000 से अधिक वाले पदों हेतु शुल्क 

  1. विकलांग/ अ.जा. /अ.ज. जा. के अभ्यर्थी के लिए 200 Rs.
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला के अभ्यर्थी के लिए 300 Rs.
  3. अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 400 Rs. 

 पूरी जानकारी के लिये जारी अधिसूचना की Pdf  फाइल को जरूर डाउनलोड करें।

Download link

CG News Hindi
 

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 


अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।