CG VYAPAM |
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VVYAPAM) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के लिए रास्ता खुलता हुआ दिख रहा है। कोरोना महामारी के चलते इन तमाम परीक्षाओं के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था, जिसे अब प्रभावी रूप से आयोजित कराने हेतु स्कूल शिक्षा मंत्रालय, नवा रायपुर से अनुमति प्राप्त हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए स्कूल शिक्षा मंत्रालय से व्यापम द्वारा ईमेल के माध्यम से अनुमति मांगी गयी थी। जिसमें संचालक एस.सी.ई.आर.टी. और अवर सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर द्वारा वर्ष 2021 हेतु प्री.बी.एड. और प्री.डी. एल. एड. प्रवेश परीक्षा के आयोजन हेतु अनुमति प्रदान की गयी है।
इस आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा Pre CG B.Ed and Pre D.El.Ed Exam 2021 (प्री बी.एड. और डी. एल. एड. परीक्षा 2021) हेतु परीक्षा आयोजन का निर्धारणनिम्नानुसार किया गया है।
प्री बी.एड. (Pre B.Ed Exam 2021) हेतु :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 22 जुलाई 2021 (गुरुवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अगस्त 2021 (गुरुवार)
आवेदन पत्र में सुधार हेतु निर्धारित तिथि: 06 अगस्त से 08 अगस्त 2021 तक
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 20 अगस्त 2021 (शुक्रवार)
संभावित परीक्षा तिथि: 29 अगस्त 2021 (रविवार)
परीक्षा हेतु निर्धारित समय: सुबह 10.00 से 12.15 बजे तक
प्री डी. एल. एड. परीक्षा (Pre D.El.Ed Exam 2021) हेतु :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 22 जुलाई 2021 (गुरुवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अगस्त 2021 (गुरुवार)
आवेदन पत्र में सुधार हेतु निर्धारित तिथि: 06 अगस्त से 08 अगस्त 2021 तक
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 20 अगस्त 2021 (शुक्रवार)
संभावित परीक्षा तिथि: 29 अगस्त 2021 (रविवार)
परीक्षा हेतु निर्धारित समय: सुबह 10.00 से 12.15 बजे तक उक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि, विभागीय प्रवेश नियम तथा पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन हमारे वेबसाइट cgnewshindi.in पर दिनांक 22 अगस्त 2021 से किया जा सकता है।
CG News Hindi |
आपको
अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप
नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़
जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।
अगर
आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप
सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना
चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर
हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में
भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे
मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।