एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2021 | Eklavya Model Residential Schools (EMRS) Recruitment 2021|

 

Chhattisgarh Teacher Recruitment
Chhattisgarh Teacher Recruitment

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अपनी स्वायत्त संस्था नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के माध्यम से देश के 17 राज्यों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) Eklavya Model Residential Schools (EMRS) में शिक्षकों के रिक्त 3,479 विभिन्न पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित की गयी है।शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से प्रारम्भ की जाएगी। 

इसके द्वारा ईएमआरएस में गुणवत्ता संपन्न मानव संसाधन तैनात किया जा सकेगा जिससे शैक्षिक मानकों में सुधार  होगा। प्राचार्य, उप-प्राचार्य, पीजीटी और टीजीटी के चार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) Eklavya Model Residential Schools (EMRS) के अनुसार छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों की संख्या : कुल 514 

  1. प्राचार्य (Principal) - 37 पद |  
  2. उप-प्राचार्य (Vice-Principal)- 19 पद | 
  3.  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 135 पद | 
  4. ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 323पद | 

  महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ : 1 अप्रैल 2021 
  • ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021 
  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: जून का प्रथम सप्ताह 

 आवेदन शुल्क:

  • प्राचार्य और उप-प्राचार्य के लिए - 2000 रूपये 
  • पीजीटी और टीजीटी के लिए- 1500 रूपये 
  • ST/SC/PWD के लिए - कोई शुल्क नहीं 
  • शुल्क भुकतान का तरीका- ऑनलाइन के द्वारा 

आयु सीमा:

  • प्राचार्य के लिए - 50 वर्ष से अधिक नहीं 
  • उप-प्राचार्य के लिए- 45 वर्ष 
  • पीजीटी के लिए- 40 वर्ष 
  • टीजीटी के लिए - 35 वर्ष 
  • आयु में छूट नियमानुसार रहेगा। 

शैक्षणिक योग्यता:

  • प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य के लिए - मास्टर डिग्री, बी.एड. या समकक्ष डिग्री, प्रासंगिक अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता।
  • पीजीटी के लिए- प्रासंगिक अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता (प्रासंगिक अनुशासन), बी.एड. प्रवीणता।
  •  टीजीटी के लिए- डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन), STET/CTET के साथ बी.एड. या समकक्ष, प्रासंगिक अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता।
भर्ती प्रक्रिया संबंधित राज्यों के साथ संयुक्त रूप से प्रारंभ की गई है, ताकि पहले से कार्यरत स्कूलों और इस वर्ष से काम करने वाले स्कूलों में स्पष्ट रिक्तियों के लिए शिक्षकों की मांग पूरी की जाए। रिक्तियों की गणना वर्तमान में नियमित तथा संविदा स्टाफ द्वारा भरे गए पदों को छोड़कर की गई है। वर्तमान संविदा स्टाफ के लिए तौर-तरीके विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे। 
पोर्टल 1-4-2021 से 30 अप्रैल 2021 तक खुला रहेगा। परीक्षा जून के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।  ईएमआरएस देश के जनजाति क्षेत्रों में जनजाति विद्यार्थियों को गुणवत्ता संपन्न शिक्षा प्रदान करने का जनजाति कार्य मंत्रालय का अग्रणी कार्यक्रम है। यह योजना 1998 में प्रारंभ हुई और वर्ष 2018-19 में इसमें व्यापक परिवर्तन किए गए ताकि 50% या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी के प्रत्येक ब्लाक तक भगौलिक दृष्टि से स्कूलों की पहुंच में सुधार किया जा सके।

परिवर्तित योजना के अंतर्गत वर्तमान में 288 स्कूलों के अतिरिक्त 452 नए स्कूल खोले जाएंगे और इस तरह आने वाले वर्षों में स्कूलों की कुल संख्या 740 हो जाएगी। इनमें से 100 स्कूल खोलने के लिए राज्यों के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है और वहां शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।  
 
Apply Here (official website) 👉: Ministry of Tribal Affairs (Active on 1.4.2021)

cgnewshindi
CG News Hindi
 
आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।