PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) बनवायें घर बैठे | जानें PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) की ख़ासियत |

PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) बनवायें घर बैठे
 PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) बनवायें घर बैठे

आधार कार्ड (AADHAAR CARD), ऐसी कार्ड जिसकी जरुरत आज के समय में इतनी अधिक हो गयी है कि इसके बिना आपका कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं हो सकता, चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो या पैन कार्ड बनवाना हो। हर छोटी से छोटी काम के लिए आधार कार्ड (AADHAAR CARD) की आवश्यक्ता होती है। भारत सरकार हो या राज्य सरकारें सभी ने आधार कार्ड (AADHAAR CARD) को विभिन्न सरकारी योजनाओं इससे जोड़ रखा है जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ गयी है।  
 
आधार कार्ड (AADHAAR CARD) को लेकर बहुत ज्यादा चिंता लोगों को इस बात की रहती है कि कहीं ये पानी से या पसीने से ख़राब ना हो जाये या फिर ये मुड़कर फट ना जाये क्योंकि अभी तक जो आधार कार्ड बनाया जाता था वह कागज का बना होता था। अब इसे PVC मटेरियल से बनाया जायेगा जिससे कि इन सारी समस्याओं से हमें छुटकारा मिल जायेगा।  

PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) की ख़ासियत :

जैसे हमारे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बने होते हैं ठीक उसी प्रकार हमारा आधार कार्ड भी बना होगा मतलब ये की यह दिखने में भी आकर्षक होगा और अधिक दिनों तक चलने वाला होगा। इसके साथ ही नए PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) में और अधिक सिक्योरिटी फीचर्स रहेंगे जैसे सिक्योर क्यू आर कोड, होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रो टेक्सट। 
 
 
PVC Aadhaar Card
PVC Aadhaar Card

PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) बनवाने के लिए क्या चाहिए:

  1. मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर इंटरनेट कनेक्शन के साथ। 
  2. आधार कार्ड नंबर। 
  3. आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल। 
  4. पेमेंट हेतु कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यू पी आई। 
 

PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) बनवाने का आसान तरीका:

  1. सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ में जाना होगा। 
  2. बाएँ हाथ के साइड में आपको My Aadhaar लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको अपना कर्सर ले जाना है, जैसे ही कर्सर लेकर जायेंगे नीचे एक ड्रॉप मेन्यू दिखाई देना शुरू हो जायेगा। 
  3. ड्रॉप मेन्यू में आपको  Order Aadhaar PVC Card दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  4. जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नया विंडो खुलकर सामने आएगा जहाँ पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की ईआईडी डालना होगा। 
  5. यह करने के पश्चात आपको दिए गए सिक्योरिटी कोड को बॉक्स में भरकर Send OTP पर क्लिक करना है। 
  6. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Terms and Condition वाले चेक बॉक्स में ओके कर सब्मिट करना है। 
  7. अब आपके सामने पेमेंट हेतु विंडो ओपन होगा जिसमें आप नेट बैंकिंग, कार्ड अथवा  यू पी आई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। 
  8. पेमेंट पूरा होने के बाद आपको इसके कन्फर्मेशन का एक विंडो खुलेगा जहाँ आपको एक SRN नंबर को नोट करके है। (इसका मैसेज मोबाइल पर भी आएगा )
  9. कुछ दिनों बाद आपके आधार कार्ड पर दिए पते पर आपका PVC आधार कार्ड (AADHAAR CARD) प्राप्त हो जायेगा। 

आधार कार्ड (AADHAAR CARD) से लिंक्ड मोबाइल आपके पास ना हो तब क्या करें:

अगर किसी कारणवस आपके पास आपके आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल ना हो तब आपको ऊपर 1 से लेकर 4 तक का प्रोसेस तो करना ही है उसके बाद जैसे ही आप अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालेंगे उसके निचे एक चेक बॉक्स दिखाई देगा (My Mobile Number is not Registered)  पर क्लिक करना है जिससे अब आपको एक नया मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन देगा जहाँ आपको आपके पास मौजूद मोबाइल नंबर डालना है जिसमे OTP आएगा। 
अब आगे का प्रोसेस ऊपर दिए गए 5,6,7,8,9 जैसा ही रहेगा। 
 
cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।