![]() |
Job Apprenticeship |
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को 1 वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Trg) हेतु आवेदन मंगाया गया है।
1. Graduate Apprentice (स्नातक अप्रेंटिस):
ब्रांच: इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (IT)
शिक्षु की संख्या: कुल 2 (OBC-1, ST-1)
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय से सम्बंधित संकाय में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में स्नातक
शिक्षुवृत्ति की दर: 9000 रूपये प्रतिमाह
2. Diploma Apprentice (डिप्लोमा अप्रेंटिस):
शिक्षु की संख्या: कुल 8
- ब्रांच: EEE (UR-1, OBC-1, ST-1)
- ब्रांच: इलेक्ट्रॉनिक्स (ST-1)
- ब्रांच: इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (UR-1, OBC-1, ST-1)
- ब्रांच: कंप्यूटर साइंस (ST-1)
शैक्षणिक योग्यता: राज्य के तकनिकी बोर्ड / मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित संकाय में डिप्लोमा
शिक्षुवृत्ति की दर: 8000 रूपये प्रतिमाह
3. ITI Trade Apprentice (ITI ट्रेड अप्रेंटिस):
शिक्षु की संख्या: कुल 20
- मशीनिस्ट (OBC-1)
- वायरमैन (OBC-2, SC-1, ST-3)
- टर्नर: (OBC-1)
- बिल्डिंग मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी (ST-1)
- प्लम्बर (UR-2, OBC-1, ST-2)
- मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (पैथोलॉजी) (UR-1, OBC-1, ST-1)
- मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (रेडियोलोजी) (UR-1, OBC-1, ST-1)
शैक्षणिक योग्यता: राज्य के तकनिकी बोर्ड / मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित संकाय में डिप्लोमा
शिक्षुवृत्ति की दर: 8793 रूपये प्रतिमाह
नियम एवं शर्तें:
- चयन प्रक्रिया: पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों के लिए निर्धारित प्रतिशत एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।
- उम्मीदवारों का अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण मात्र 1 वर्ष की अवधि के लिए होगी, प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में स्थाई / अस्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार / नियोजन हेतु हकदार नहीं होंगे।
- जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव 1 वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं या कर रहे हैं वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।
- चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 ( amendment in 1973, 1986 - 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, घोषणा पत्र का प्रारूप (Contract Registration Form) कॉन्ट्रैक्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उपलब्ध है।
- शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि 1 वर्ष से कम अथवा 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारों को शपथ पत्र सेल्फ एफिडेविट प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत नहीं है। 3 वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे।
- प्रशिक्षुओं को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
- स्नातक एवं डिप्लोमा अभ्यर्थियों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) www.mhrdnats.gov.in तथा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को (NAPS) www.apprenticeship.gov.in में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा तथा आवेदन पत्र में वैध 16 Digit का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की छांयाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची की छांयाप्रति,
- अर्हकारी परीक्षा स्नातक / डिप्लोमा / आईटीआई अंकसूची - की छांयाप्रति
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छांयाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
- छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छांयाप्रति।
- National Apprenticeship Training Scheme NATS/NAPS का Registration number
- आवेदन करने की अंतिम तिथि कंपनी की वेबसाइट में प्रकाशन तिथि से 30 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में कार्यालयीन समय (सुबह 10.30 बजे से 5.30 शाम तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें
मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण)
पी. जी. टी. आई.
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड,
कोरबा पूर्व, जिला कोरबा( छत्तीसगढ़) 495-677
- अन्य नियम एवं शर्तें अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तथा समय-समय पर जारी संशोधनों के अधीन होगी।
![]() |
CG News Hindi |
आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।
अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।