राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के अंतर्गत निकली 800 पदों पर संविदा भर्ती | CHO Recruitment |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से इच्छुक एवं उत्साही अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी "सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज" के जरिये 800 CHO (Community Health Officer) के पदों पर आवेदन आमंत्रित कर रही है। इस पद पर आवेदन करने से पूर्व दी गई जानकारी को अभ्यर्थी ध्यान पूर्वक पढ़ें फिर इसके लिए आवेदन करें।

CHO (Community Health Officer) के लिए आवेदन की प्रक्रिया:

  • विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 21/9/2020 से 24/9/2020 रात्रि 12:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
  • इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक को किसी भी प्रकार के दस्तावेज वर्तमान समय में अपलोड नहीं करना होगा। चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया के समय आवेदक के समस्त दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया जाएगा।
  • ऑनलाइन भरे हुए आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। गंभीर त्रुटि पाए जाने की अवस्था में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए भी उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। कृपया ऑनलाइन आवेदन करते समय पूर्ण सतर्कता /सावधानी बरतें।
  • इसके लिए जीएनएम /बीएससी नर्सिंग /पोस्ट बेसिक के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • संविदा पद पर न्युक्ति पूर्व अभ्यर्थी को 6 महीने के प्रशिक्षण से गुजरना होगा जिसका पूरा खर्च विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। 

CHO (Community Health Officer) के लिए अनिवार्य योग्यता:

  • अभ्यार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। विज्ञापित जिलेवार पदों हेतु संबंधित जिले के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे। जिले के स्थानीय निवासी नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित संभाग के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को आरक्षण के आधार पर चयनित किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को क्षेत्रीय एवं स्थानीय भाषा में दक्षता एवं ज्ञान हो।
  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग कोर्स बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं जी एन एम  में उत्तीर्ण हो।
  • अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी की आयु दिनांक 1/1/2020 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। ( अनुसूचित एवं जनजाति हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष)

CHO (Community Health Officer) के लिए नियम एवं शर्तें:

  • प्रशिक्षण में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थी को अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होगा, जिसके तहत उपरोक्त पाठ्यक्रम पूर्ण कर परीक्षा में उत्तीर्ण होने उपरांत उन्हें हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के रूप में चिन्हांकित उप स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम 3 वर्ष तक सेवा देना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थियों द्वारा प्रशिक्षण स्थल चयन करने के उपरांत प्रशिक्षण में प्रवेश नहीं लिए जाने पर IGNU द्वारा प्रशिक्षण हेतु निर्धारित शुल्क रु 15000 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में जमा किया जाना होगा। निर्धारित शुल्क की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में अनुबंध के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन "कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक" पूर्ण करने के उपरांत कार्यालय द्वारा पदस्थापना हेतु जारी आदेश के पदस्थापना स्थल में परिवर्तन हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा । आदेशित स्थल पर ही अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण कर अपनी सेवा देनी होगी।
  • शासकीय संस्थानों में सेवारत अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग के दौरान संस्था का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आरक्षण नीति लागू होगी । साथ ही इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी नियम लागू होंगे । जाति हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • उक्त पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित उच्चतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर सामान्य मेरिट लिस्ट सूची से किया जाएगा तथा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग को किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
  • "सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज" की भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी जिसमें आरक्षण का रोस्टर भी जिला स्तर का ही लागू होगा।
  • वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु प्रवेश कौशल परीक्षा एवं काउंसलिंग का आयोजन नहीं किया जाएगा।


नोट: पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। पढ़ने के लिए नीचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 

download link



cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।