![]() |
CG PSC News |
राज्य लोक सेवा आयोग ने CG PSC MAINS 2019 के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है, यह परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 से 21 अक्टूबर2020 के बीच दो पारियों में ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 अक्टूबर से जारी कर दिए जाएंगे, अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 8 अक्टूबर से राज्य लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अलग से किसी भी अभ्यर्थी के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट में जाकर ही अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड करना पड़ेगा। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 और दूसरी पारी 2:00 बजे से 5:00 बजे परीक्षा हेतु घोषित की गई है।
विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 5 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर तथा जगदलपुर है।
CG PSC MAINS 2019 के लिए निम्नानुसार समय सारिणी तय की गयी है:
- 18/10/2020 रविवार को पहली पारी में Language (Paper I), दूसरी पारी में Essay (Paper II)
- 19/10/2020 सोमवार को पहली पारी में General Studies I (Paper III), दूसरी पारी में General Studies II (paper IV)
- 20/10/2020 मंगलवार को पहली पारी में General Studies III (Paper V), दूसरी पारी में General Studies IV (Paper VI)
- 21/10/2020 बुधवार को पहली पारी में General Studies V (Paper VII)
![]() |
CG News Hindi |
आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।
अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।