यह मोबाइल एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के मोबाइल होना चाहिए | सीजी-कॉप (CG-COP Mobile App) मोबाईल एप |

छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police)
छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police)

छत्तीसगढ़ पुलिस के सीजी-कॉप (CG-COP) मोबाईल एप को आज लॉंन्च कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विकसित यह मोबाईल एप आम नागिरकों को पुलिस के नजदीक लाने और पुलिस से सहायता प्राप्त करने के लिये परस्पर विश्वास को विकसित करने में मदद करेगा। अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एप नागरिकों और पुलिस के बीच एक सेतु का काम करेगा। परित्राणाय साधुनाम 

सीजी-कॉप (CG-COP) एप को डाउनलोड कर नागरिक अपराध की सूचनाएं देने या प्रकरणों संबंधित सभी सूचनाएं एक क्लिक पर ही पा सकेंगे। 

नागरिक इस एप के माध्यम से कुल 14 प्रकार की सेवाओं का लाभ बिना थाना जाये ही ले सकेंगे। सीजी-कॉप (CG-COP) एप के माध्यम से 
  1. नागरिक एफआईआर, 
  2. ऑनलाईन शिकयात, 
  3. चोरी, गुम, जब्त वाहन की जानकारी, 
  4. अज्ञात शव की जानकारी, , 
  5. पुलिस के साथ क्लू साझा आसानी से कर सकेंगे, 
  6. अपने केस का स्टेटस आसानी से पता लगा पाएंगे, 
  7. पुलिस टेलीफोन निर्देशिका इस एप्प से प्राप्त कर सकते हैं, 
  8. चोरी, गुम, जब्त मोबाईल के बारे में जानकारी ले सकते हैं, 
  9. गुमशुदा व्यक्ति की शिकायत, 
  10. सहायता केंद्र की जानकारी, 
  11. गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण, 
  12. नजदीकी पुलिस थाना, 
  13. गुमशुदा व्यक्ति की खोज सम्बन्धी जानकारी
  14. हेल्पलाईन सेवा 
इन सभी का लाभ सीजी-कॉप (CG-COP) एप्प से उठा सकेंगे। 

CG-COP Mobile App
CG-COP Mobile App

यह मोबाइल एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के मोबाइल होना चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से पुलिस थाना जाये बगैर ही अपनी शिकायत थाने में दर्ज करवा सकतें हैं। चूँकि अभी लोग थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाते है और अधिकांश लोग शिकायत दर्ज भी नहीं कराते है जो कि एक प्रकार से अपराध को बढ़ावा देने में सहायक होता था, अब इस एप्प के लॉन्च हो जाने से कभी भी कहीं से भी अपने मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।