व्यापम की सभी तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आया नया नोटिस |

दोस्तों, छत्तीसगढ़ के उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिन्होंने अपने 12 th के बाद किसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उसके तैयारी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे। जिन विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ व्यापम की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, अब वहां से प्रवेश परीक्षा के लिए नया नोटिस जारी किया गया है। आइये जानते हैं आखिर उस नोटिस में ऐसा दिया क्या है ?

CG VYAPAM
CG VYAPAM

राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में व्यापम द्वारा आयोजित की जानी वाली पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी और पीएमसीए प्रवेश परीक्षाओ को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से व्यापम द्वारा अयोजित की जानी वाली इन प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर, प्रवेश के लिए वांछित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देने की अनुमति दी गई है। 

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में तकनीकी पाठ्यक्रमों, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी, डिप्लोमा एंड फार्मेसी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति दी गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही ऑनलाईन कॉउंसलिंग के माध्यम से होगी। ऑनलाईन कॉउंसलिंग के संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा की जाएगी। 

अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एनआईएमसीईटी के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। 

इस नए नोटिस के आने के बाद से यह क्लियर हो गया है कि, छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा ली जाने वाली तमाम प्रवेश परीक्षाओं (PAT, PPT, PET, PPHT, PRE NURSING, PRE B.Ed, D.Ed, M.Ed तथा MCA, MBA) को अब निरस्त कर दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ में छ.ग. व्यापम द्वारा ली जाने वाली सभी परीक्षाओं के स्थान पर विद्यार्थिओं के निर्धारित शैक्षणिक अर्हता वाली परीक्षा में प्राप्त अंको से ही लिया जायेगा। 

अब विद्यार्थियों के मन में यह संदेह की स्थिति बन जाएगी की अगर किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना हो और महाविद्यालय का चुनाव करना हो तो वह कैसे किया जायेगा। इस संदेह का निराकरण व्यापम द्वारा दिया गया है, जिसके तहत विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर ही काउंसिलिंग कराएगा। 

(शुल्क लौटाई जाएगी या नहीं इसके बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि आगे काउंसिलिंग की प्रक्रिया को व्यापम द्वारा ही कराये जाने के ऊपर चर्चा हो रही है। )

रायपुर : तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश, निर्धारित परीक्षा प्राप्तांकों के आधार पर : पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी और पीएमसीए की परीक्षा स्थगित 

cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं  हुआ है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है और हमारे मापदंड पर सही उतरती है तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।