CG PSC मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव


CG PSC
CG PSC

CG PSC की मुख्य परीक्षा आगामी जून माह में होना निर्धारित था परन्तु COVID 19 कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे फिर से आगे बढ़ाया जा रहा है। CG PSC की मुख्य परीक्षा जून माह के 17 तारीख से 20 तारीख निर्धारित की गयी थी परन्तु मरीजों की संख्या और LOCKDOWN 4.0 के कारण इसे आगे बढ़ाने का फैसला CG PSC द्वारा लिया गया है। 

                     CG PSC की मुख्य परीक्षा हमेशा CG PSC PREE के रिसल्ट के बाद ही लिया जाता है, परन्तु प्री का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है, प्री का रिसल्ट सामान्य दिनों में अप्रैल माह में घोषित हो जाता था परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण CG PSC के प्री का रिसल्ट भी निर्धारित समय में नहीं निकला जा सका है, सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कहा जा रहा है की CG PSC प्री का रिसल्ट मई माह के अंतिम दिनों में घोषित करने के लिए CG PSC अधिक जोर लगा रही है। आशा है रिसल्ट इसी माह में घोषित हो जाये।

CG PSC की मुख्य परीक्षा को अब जुलाई माह में कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है क्योंकि इस परीक्षा को कराने के लिए CG PSC की प्री के रिजल्ट का आना जरुरी है उसके बाद ही सारी जरुरी प्रक्रिया जैसे मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन, त्रुटि सुधार और प्रवेश पत्र  जारी करना जैसे अनेके कार्यों के लिए समय की आवश्यकता होती है, फिर भी इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

CG PSC की मुख्य परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ से बचाव के लिए इस बार केंद्रों की संख्या में वृद्धि किया जा सकता है जिससे सोशल डिस्टेन्सिग का भी पालन हो सके। अब CG PSC प्री के रिसल्ट के ऊपर ही मुख्य परीक्षा का होना निर्धारित होगा। प्रतिभागी अपनी तैयारी सुचारु रूप से जारी रखें क्योकि प्री का रिसल्ट जारी होने के बाद सिर्फ 1 महीने का समय ही उनके पास मुख्य परीक्षा हेतु शेष होगा।