आँगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के लिए निकली बम्पर भर्ती | जानें जिलों और पोस्ट की संख्या के बारे में |

cgnewshindi
Government Jobs (CG News Hindi)


जिला उत्तर बस्तर कांकेर के लिए:

आँगनबाड़ी कार्यकर्ता : 35 पोस्ट 
मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता : 28 पोस्ट 
आँगनबाड़ी सहायिका: 96 पोस्ट 
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2020

जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 35 तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 96 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 28 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए 15 सितम्बत तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।  

  • महिला एवं बाल विकास परियोजना कांकेर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 पद और सहायिका के 06 पद तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। 
  • चारामा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 पद तथा सहायिका के 09 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। 
  • नरहरपुर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 पद एवं सहायिका के 24 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। 
  • भानुप्रतापपुर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद तथा सहायिका के 05 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। 
  • दुर्गूकांदल परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद तथा सहायिका के 10 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 07 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। 
  • अंतागढ़ परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 पद तथा सहायिका के 14 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा 
  • कोयलीबेड़ परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 पद तथा सहायिका के 08 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद पर भर्ती किया जायेगा। 
  • पखांजूर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 पद तथा सहायिका के 20 पद और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा। 

जिसके लिए 15 सितम्बत तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

जिला बलौदाबाजार के लिए:

बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत :19 पोस्ट 
भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत: 25 पोस्ट 
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 सितम्बर 2020

एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव एवं बिलाईगढ़ के अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं। कार्यालय में सीधा आवेदक जमा नही कर सकतें हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल 21 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 25 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। 

जिसमें सोहागपुर क्रमांक2, पचपेड़ी, गगोरी 2, पेंड्रावन 3, बंदारी 2, गिरवानी 2, चुरेला 2, जमगहन 1 एवं 3,नकटीडीह,घाना,खम्हरिया 1, सेमरिया, सोहागपुर 1, बेलाडुला, तेंदुदरहा, बिलासपुर 2, कोदवा 1, बम्हनपुरी 1,ओड़कानन 1,कोसमकुंडा 1 शामिल है। 

उसी तरह बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 19 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमे दुम्हानी 2, डीपापारा(प), लुकापारा, पुरगांव 2, खुरसुला 1, सलिहा 1, बांसउकुली, पण्ड्रीपानी, छुईहा 1, बनाहिल, सेनाडुला, अमलड़िहा-2 धौराभाटा-2, धनसीर-1, मूडपार-1, मिरचीद 2, परसाडीह 1, सूतीउकुली 1, पवनी 1 के रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

जिला गरियाबंद के लिए:

आँगनबाड़ी कार्यकर्ता : 8 पोस्ट 
मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता : 01 पोस्ट 
आँगनबाड़ी सहायिका: 75  पोस्ट 
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 सितम्बर 2020

कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में 8 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1 पोस्ट, एवं 75 सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में मंगवाया गया है।

जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 25 सितम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में पंजीकृत डाक से या सीधा भी जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय नगर पालिका परिषद गरियाबंद एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में संपर्क कर सकते है।

cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।